जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 22 सितम्बर को नरसिंहपुर में
नरसिंहपुर । जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में 22 सितम्बर को किया जायेगा। इसके साथ ही एमएसएमई इकाईयों का लोकार्पण/ भूमिपूजन भी किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।