ADITI NEWS
देशसामाजिक

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर। जिले में 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने और 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।

 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, एसडीएम श्री मणिन्द्र सिंह, अन्य जिला अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों में श्री मैथिलीशरण तिवारी, श्री लाल साहब जाट, श्री मनोहर लाल साहू, श्री तरवर सिंह पटेल, गुड्डू मालगुजार, श्री बलवीर सिंह, श्री बीएल मेहरा, श्री किशन गुप्ता, श्री विनय जैन, डॉ. गोपाल सिंह, हाजी मो. शब्बीर उस्मानी मौजूद थे।

 

बैठक में बताया गया कि जिले में चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुगण देवी प्रतिमाओं पर सुबह 4 बजे से जल चढ़ाने एवं पूजा- अर्चना करने के लिए जाते हैं । चैत्र नवरात्रि में जवारे स्थापित किये जाते हैं। जवारा विसर्जन के समय निकाले जाने वाले जुलूसों में श्रद्धालुगण अधिक मात्रा में अखाड़े एवं जवारे लेकर निकलते हैं।इस दौरान तपती धूप में जुलूस मार्ग पर पानी का छिड़काव किया जाये। नर्मदा नदी तट पर भी होमगार्ड का बल तैनात रहे।

 

31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार मनाया जावेगा, जिसमें ईदगाह/ मस्जिदों में नमाज अदा की जावेगी। कलेक्टर श्रीमती पटले ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिले के दुर्गा मंदिरों एवं मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास साफ- सफाई एवं जल की आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को त्यौहार के अवसर पर जिले में विद्युत की आपूर्ति सतत बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने खासतौर पर दुर्गा मंदिरों एवं मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास की बिजली का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा। त्यौहार के दौरान अस्पताल एवं जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक चिकित्सा दल की ड्यूटी मय दवाईयों एवं एम्बुलेंस तैयार रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

 

बैठक में कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान जिले में दुर्गा मंदिरों और नमाज स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकतानुसार बल तैनात रखने के निर्देश दिये। जवारा विसर्जन के लिए निकलने वाले जुलूस में पुलिस की ड्यूटी लगाई जावे और आवश्यकता पड़ने पर होमगार्ड बल का भी सहयोग लिया जावेगा।

 

कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार और कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जवारा विसर्जन के लिए निकलने वाले जुलूस में कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में शांति समिति के सदस्य रहे चौधरी जोगिंदर सिंह के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखा गया।

Aditi News

Related posts