हरदा 27 जुलाई 24/ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड , स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में जिला स्तरीय मध्य प्रदेश टूरिज्म क्विज का आयोजन शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के लिए जिले के 75 विद्यालयों के 225 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था,जिसमे से 63 विद्यालयों के 189 विद्यार्थी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक विद्यार्थियों की उपस्थिति ली गई। इसके उपरांत उन्हे स्वल्पाहार कराया गया, इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक टूरिज्म पर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे विद्यार्थियों को भोजन कराया गया तत्पश्चात दोपहर 2 बजे लिखित परीक्षा में विजेता 6 टीमों के नाम की घोषणा की गई इसमें जिसमें द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन हरदा प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर ज्ञान गंगा हाई सेकेंडरी स्कूल हरदा तृतीय स्थान पर नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी चतुर्थ स्थान पर सनशाइन स्कूल सिराली पांचवें स्थान पर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मसनगांव और छठवें स्थान पर सी एम राइस विद्यालय करताना रहा और उनके साथ मल्टीमीडिया क्विज का आयोजन किया गया इन छः टीमों में से कुल 18 विद्यार्थी मल्टीमीडिया क्विज में सम्मिलित हुए क्विज का आयोजन दोपपर 2ः30 बजे से 4ः30 तक किया गया, मल्टीमीडिया क्विज में द फाउंडेशन ऑफ़ एजुकेशन स्कूल हरदा प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर सनशाइन स्कूल सिराली तृतीय स्थान पर नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी चतुर्थ स्थान पर ज्ञान गंगा हाई सेकेंडरी स्कूल हरदा पांचवें स्थान पर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मसनगांव एवं छठवें स्थान पर सी एम राइस विद्यालय करताना रहा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार डेहरिया, श्री बलवंत पटेल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरदा रहे । इसके कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता तोमर , श्री डी के साहू प्राचार्य हाई स्कूल रेहटा कला भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र,गिफ्ट कूपन एवं मेडल प्रदान किए गए। विजेता टीम प्रदेश के किसी भी होटल में दो रातें और टीन दिनों का विशेष टूर पैकेज और उप विजेता तीन टीमों को प्रदेश के किसी भी होटल में एक रात और 2 दिनों का टूर पैकेज मध्य प्रदेश टूरिज्म की और से निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिसमें वे जिले के क्विज मास्टर नितिन सोनी के साथ सम्मिलित होंगे । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम 2016 से मध्य प्रदेश के समस्त जिलो में एक साथ आयोजित किया जा रहा है,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ में प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरो ,पर्यटन स्थलो ,लोक नृत्यों,लोक संस्कृति आदि के बारे में जागरूकता लाना है ।

previous post