जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस जिला स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता स्थानीय काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुईl प्रतियोगिता में जिले के समस्त विकासखंडों की टीमो ने सहभागिता की । प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्यौहार ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है इसी बात को ध्यान में रखकर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है। जिला खेल अधिकारी संजय कंजर ने कहा कि छात्र छात्राएँ खेलों के प्रति भी रुचि बढ़ाएं जिससे कि खेलों के क्षेत्र मे भी वे आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर बी टी आई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटेल, वरिष्ठ शिक्षक राजेश दुबे ,अर्पणा ब्राउन ,आमगांव छोटा के प्राचार्य विजेंद्र पटेल , खेल शिक्षक अनुज जैन ,देवेश वैद्य, कंचन रजक , पंकज नेमा ,योगेश सोनी ,विक्रम शर्मा ,अजय सोनी,उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में राष्ट्रीय तकनीकी तैराकी अधिकारी डॉक्टर अंजिता वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और उन्होंने बताया कि यहां से चयनित छात्र नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और संभाग स्तर पर जाएंगेl प्रतियोगिता में मंच संचालक की भूमिका में आदित्य द्विवेदी और निर्णायक समिति में परेश शर्मा, यूनुस हुसैन, नितेंद्र सिंह, तरुण बारसकर ,अनुराग दुबे, आकाश तांक और एनटीपीसी के शिक्षक श्री मिश्रा उपस्थित रहे l उक्त कार्य योजना को संपन्न कराने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान प्रदुल इंदुरख्या, काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमति हंसारिका परदेशी और कोविद काबरा , राघव काबरा संचालक का सहयोग प्राप्त हुआ l