22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशशिक्षासामाजिक

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता एक अगस्त को होगी आयोजित,पंजीयन 18 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता एक अगस्त को होगी आयोजित,पंजीयन 18 जुलाई तक कर सकते हैं ऑनलाइन

नरसिंहपुर, 16 जून 2025. जिले की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा मप्र पर्यटन बोर्ड के माध्यम से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर एक अगस्त 2025 को किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा तीन सदस्यीय एक टीम के रूप में प्रतियोगिता में सहभागिता की जायेगी।

प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड द्वारा प्रदत्त निर्धारित प्रारूप एवं प्रक्रिया के अनुसार पर्यटन क्विज 2025 के लिए प्रतिभागी टीम- विद्यालयों का पंजीयन का कार्य 25 जून से 18 जुलाई 2025 तक किया जायेगा। यह पंजीयन टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.tourism.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन करना अनिवार्य है। इस संबंध में सम्पूर्ण विवरण क्विज नियमावली 2025 में अंकित किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर को राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Aditi News

Related posts