जितेंद्र दुबे शाहनगर
जिला पंचायत सिईओ ने बच्चो के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन स्वयं चखकर की गुणवत्ता की जांच
शाहनगर नि प्र । जिला पंचायत सिईओ संघप्रिय ने शाहनगर जनपद सीईओ रोहित मालवीय के साथ बुधवार को शाहनगर की ग्राम पंचायत खमतरा का औचक निरिक्षण किया इस दौरान पंचायत मे स्थित शासकीय प्राथमिक शाला शंकर गढ पहूंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया एवं स्वयं भोजन चखकर गुणवत्ता की जांच की और बच्चो से बात,करते हुये उनकी जागरूकता देख कर प्रभावित हुये औचक निरीक्षण में मिड डे मील की बेहतर गुणवत्ता देख भोजन तैयार करने वाली महिलाओं की सराहना की ।
निर्माण कार्यों की जांच : – जनपद की खमतरा पंचायत मे चल रहे निर्माण कार्यों का निरिक्षण किया इस दौरान, खमतरा पंचायत ग्राम बजरंग धाम खमतरा मे सामुदायिक पार्क निर्माण की गुणवत्ता के साथ कार्य मे लापरवाही न बरतने संबंधी निर्देश दिये कार्यस्थल पर सूचना पटल लगाने के साथ साथ श्रमिकों से चर्चा करके कार्य और मज़दूरी भुगतान के बारे में जानकारी और पंचायत का कोई भी सदस्य बाहर रोज़गार के लिये न जाये जिसके लिये भी सरपंच सचीव को हिदायत दी।
–उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी किया निरिक्षण , खमतरा पंचायत के उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी निरिक्षण किया जहां उपस्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्त सी एच ओ भारती बोहर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सेन्टर की जानकारी लेते हुये , साफ सफाई संबंधी निर्देश दिये एवं ओ पी ङी में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली ।