डॉ.अभिजीत मित्रा, बने बोर्ड के अध्यक्ष, तिवारी ने दी शुभकामनाएं
नरसिंहपुर विगत दिनों एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के बोर्ड के अध्यक्ष पद पर डाक्टर अभिजीत मित्रा की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए जी सी सी आई के प्रदेश संयोजक दिलीप डी गुप्ता ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधी, जीसी सीआई के प्रदेश प्रेस संयोजक प्रेस मीडिया भागीरथ तिवारी मध्यप्रदेश गौ वंश कल्याण आश्रम से गौ भक्त , गौ रक्षा संस्थान के प्रमुख , गौ प्रेमी स्नेहलता दास दीदी ने डाक्टर श्री मित्रा को बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर प्रेषित पत्र में कहा कि पूरे पशु कल्याण समुदाय की ओर से, मैं आपको एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि । यह प्रतिष्ठित पद आपके पशु कल्याण के प्रति अटूट समर्पण और इस क्षेत्र में आपके विशिष्ट योगदान का प्रतिफल है। मेने भी समस्त महाजन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार जो की 23 अगस्त से 25 अगस्त होने वाले में सहभागिता करते हुए आपका मार्ग दर्शन ,निर्देशन प्राप्त किया था l में बोर्ड के द्वारा आयोजित कार्यकम , बेवीनार के साथ साथ प्रशिक्षण में भी भाग लेता रहा हूं l और आगे भी आपका मार्गदर्शन ,निर्देशन मिलता रहे l AWBI में आपका नेतृत्व ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आया है जब गोशालाओं और पंजरापोल में पशु कल्याण के लिए विशेष ध्यान और सतत प्रयासों की आवश्यकता है। हमें पूरा विश्वास है कि आपके दूरदर्शी मार्गदर्शन में, AWBI पशु कल्याण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और देशभर में पशुओं के कल्याण और संरक्षण को नई ऊँचाइयों तक जायेगा।हम सब पशु प्रेमी ,गोचर भूमि संरक्षण, पशु पुनर्वास, और विभिन्न उद्योगों में क्रूरता-मुक्त प्रथाओं को बढ़ावा देने जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आपके साथ निकट सहयोग की आशा रखते हैं।एक बार फिर, आपके इस नियुक्ति पर हार्दिक बधाई। हम आपकी इस पुण्यकारी यात्रा में अपार सफलता की कामना करते हैं और हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं l