गाडरवारा के समीप साईखेडा विकास खंड के ग्राम टेकापार से पिपरिया के बीच स्थित रोरिया नदी पर बने रिपटा पुल आवागमन की सघनता और तकनीकी कारणों से यदा कदा जानलेवा दुर्घटनाओं की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है ।आज गन्ने से भरा टेक्टर दुर्घटना हो गई, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है किन्तु आये दस पन्द्रह दिन में भयाक्रांत कर देने वाले समाचार मिलते रहते हैं ।जिला पंचायत अध्यक्ष और संबंधित अधिकारीयों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ।इलाके के लोग परेशान हैं और उनकी अपेक्षा है कि रिपटा पुल को तकनीकी आधार सुधार कर पुनः नया निर्माण कार्य शुरू हो ।