रिपोर्टर,कविता पांडे,पन्ना
अज्ञात कारणों के चलते 21 वर्षीय युवक ने लगाई तालाब में छलांग, मचा हड़कंप
पिता ने कहा लगातार कुछ दिनों से ईसाई धर्म की बाते कर रहा था पुत्र, मैसेज में भेजा सुसाइट नोट
पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत धरम सागर तालाब में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते तालाब में छलांग लगा दी। बतादे की प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम कुमार जिसके पिता वन विभाग में पदस्थ है, जो सुबह से घर से निकला था, और अचानक परिजनों के मोबाइल में मैसेज किया, मैं अब हमेशा के लिए जा रहा हूँ, मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। जिसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया और उन्हें जानकारी लगी कि उनके पुत्र ने धरम सागर में छलांग लगा दी, मौक़े पर तालाब किनारे उसकी चप्पल भी मिली, हालांकि जानकारी लगने के बाद पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम युवक के शव की तलाश में जुटी हुई है।
युवक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र कुछ दिनों से ईसाई धर्म से संबंधित बाते करता था। परिजनों से कहता था कि मैं गॉड से बात करता हूँ, गॉड मेरे साथ है। इतना ही नही कुछ दिन पूर्व भी युवक के द्वारा छत से कूदने का भी प्रयास किया गया था। हालांकि मामला क्या है, यह तो पुलिस विवेचना उपरांत ही स्पष्ठ हो पायेगा।
बाईट :- 1कमल किशोर (पिता)