ब्रेकिंग न्यूज
पन्ना जिले के शाहनगर से
रिपोर्टर कविता पांडे
शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरी रोड हरबंसपुरा ग्राम के नजदीक की घटना दुल्हा – दुल्हन सवार बोलेरो ने छोटा हाथी वाहन को मारी टक्कर बोरी रोङ के हरवंशपुरा मोङ पर जबरजस्त टक्कर से छोटा हाथी वाहन रोङ पर पलटते ही ङीजल का टेंक फूटने से ङीजल बह गया बढा हादसा टला लगभग 14 लोग घायल जिसमें एक गंभीर रूप से घायल जिसे कटनी के लिए रेफर किया गया जानकारी लगते ही शाहनगर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।