साईखेड़ा ब्लॉक के जनशिक्षा केन्द्रो मे आयोजित हुए शैक्षिक संवाद
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा के तहत समस्त जनशिक्षा केन्द्रो पर शासकीय शालाओं के कक्षा 1 से 2 एवं 6 से 8 पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए माह अक्टूबर का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम ग्राम बोदरी, बरहटा, नांदनेर, बिचुआ, मडगुला एवं साईखेड़ा के शासकीय स्कूलों मे दोपहर 2 बजे से आयोजित किये गए। शैक्षिक संवादों में ग्राम बोदरी एवं बरहटा में बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि शैक्षिक संवाद के माध्यम से मिली उपयोगी जानकारियों को सभी शिक्षक अपनी डायरी में नोट करें एवं कक्षा शिक्षण में उनका उपयोग करें। बीएसी पवन राजोरिया ने कहा कि शैक्षिक संवादों से आपसी विचार सामने आते है जो बेहद उपयोगी हैँ। बीएसी मनीराम मेहरा ने साईंखेड़ा में शैक्षिक संवाद में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निरंतर सीखने को मिलता है। शैक्षिक संवादों के आयोजनों में समस्त जनशिक्षको, सहजकर्ताओ व सह सहजकर्ताओ सहित शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।