16.2 C
Bhopal
December 8, 2024
ADITI NEWS
देश

गाडरवारा,नवोदय कबड्डी टीम को दी गई भावभीनी विदाई

नवोदय कबड्डी टीम को दी गई भावभीनी विदाई

गाडरवारा। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में विगत दिनों देश भर की कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया, नवोदय विद्यालय समिति की टीम भी इस प्रतियोगिता में सहभागी हुई और 4 नवंबर से लगातार केम्प और प्रतियोगिता की हिस्सा रही। प्रतियोगिता समापन के उपरांत पीएमश्री नवोदय विद्यालय बोहानी के पूर्व छात्र देवेंद्र पगारे प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल डुंगरिया ने सभी खिलाडियों सुनाक्षी जनवि रोहतक, पूनम जाट जनवि अजमेर, ममता गुर्जर जनवि अजमेर, नीरज जनवि फतेहाबाद, सोनाली मौर्य जनवि चंदोली, कीर्ति सिंह जनवि कानपुर, शाज़िया मंसूरी जनवि मैनपुरी, रक्षा कुमारी जनवि मैनपुरी, हंसिका जनवि रोहतक, अनमोल वर्मा जनवि कुल्लु, खुक्या दीक्षिता जनवि खम्माम, स्वप्ना राभा जनवि शिलांग, प्रिया जनवि भदोई, मीनाक्षी जनवि जींद, कोमल जाट जनवि अजमेर, इंद्रजीत आर एल जनवि हवेरी, आशीष जनवि जींद, अजीत रामपाल जनवि सोनीपत, मोहित शर्मा जनवि चुरू, कुलदीप बलवीर जनवि हिसार, सुरेंदर कुमार जनवि हिसार, आदित्य भुरसे जनवि गढ़चिरौली, आरव भाटी जनवि मेरठ, जिजेन्द्र कुमार जनवि चंदोली, संतु कुमार जनवि मधुबनी, बालकृष्ण मंडल जनवि भद्रक, अंकित यादव जनवि चंदोली, संदेश एस एच जनवि भदोही, शांतनु कुमार जनवि बक्सर, मैनेजर वन्दना सिंह कोच पी के पासी खेल शिक्षक बड़वारा कटनी, अजय सिंह कोच भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल और अजय यादव कोच भारतीय खेल प्राधिकरण का अपने निवास पर भव्य स्वागत किया, बालिकाओं के पैर धुलाकर सभी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। जिसकी सराहना सभी अतिथियों की। पूर्वछात्र संगठन के हरीश कोरी, पवन शर्मा, पंकज विकास पाठक बुलंद सिंह कुशवाहा, देवेंद्र पगारे, श्रीमती ज्योति पगारे, पुत्र नीरज पगारे,पुत्री निहारिका पगारे ,राजकुमार कौरव, सुरेश जाटव, विजय “बेशर्म” ने विद्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पहारों से सम्मान कर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। खिलाड़ियों सुनाक्षी, मोहित, आदि ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन विजय “बेशर्म” और आभार पूर्वछात्र प्रथम बैच हरीश कोरी ने किया।

Aditi News

Related posts