निर्वाचन में संलग्न कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से किया मताधिकार का प्रयोग
गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में संलग्न है उनके लिए डाक मत पत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारूप 12 फार्म भरकर डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान के लिए शासकीय कर्मचारी 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक शासकीय श्याम सुंदर नारायण महाविद्यालय नरसिंहपुर एवं 7 नवम्बर से 9 नवंबर तक स्थानीय बीटीआई स्कूल के पास एनटीपीसी सभाकक्ष में सुविधा केंद्र बनाए गए है । इन केंद्रों पर उपस्थित होकर कर्मचारी डाक मत पत्र के जरिये मतदान कर रहे है। एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे द्वारा गठित मतदान दलों द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है। डाक मत पत्र के जरिये मतदान के प्रति कर्मचारियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान उपरांत शासकीय कर्मी सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो निकालकर मतदान करने का जागरूकता संदेश भी दे रहे है। डाक मत पत्र से मतदान प्रक्रिया की एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम, आकाश दहारे एवं नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन द्वारा सतत रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। नपा सीएमओ जयश्री चौहान, बीईओ प्रतापनारायण सहित अन्य अधिकारियों के सहयोग एवं मतदान दलों के उल्लेखनीय योगदान के चलते अनेक कर्मचारी सुविधा केंद्रों पर उपस्थित होकर डाक मत पत्र के जरिये मतदान कर रहे है।