जलनिगम एवं जेटवर्क के कर्मचारियों ने किया, किया रक्तदान
जितेन्द दुबे ,शाहनगर पन्ना-
शाहनगर नि प्र । 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के चलते 4मार्च से 10मार्च तक आयोजीत किया जा रहा है जिसमें 2025 राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का थीम (सुरक्षा और स्वास्थ्य कल्याण विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है ) जिसके तहत शाहनगर विकासखन्ङ के बिसानी उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्त सीएचओ निशी विश्वकर्मा एवं एएन एम देववती सिंह परस्ते द्वारा टिटेनस डिप्थीरिया एवं ब्लङ ङोनेशन कराया गया। शाहनगर बी एम ओ ङाॅ 0 सर्वेश के निर्देशन पर ब्लङ वाहन के माध्यम से ङोनेशन कराया गया । जहा जलजीवन मिशन एवं जेटवर्क मेक्सीमाइज मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेङ के अधिकारी कर्मचारियों सहित वर्करों को टिटनेस एवं बैकस्नीनेशन कराया गया लगभग 18 लोगो ने रक्त दान एवं देकर इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागीता निभाई एवं 37 लोगो का टिटेनस डिप्थीरया के टीके लगाये गये । इस अवसर पर बिसानी सीएचओ निशि विश्वकर्मा ने बताया की रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि इससे किसी की जान बचती है और समाज में बदलाव आता है. रक्तदान करने से न सिर्फ़ किसी की मदद होती है, बल्कि शरीर को भी फ़ायदा पहुंचता है। ।इस कार्यक्रम का आयोजन पन्ना जलनिगम महाप्रबंधक शिवम सिन्हा एवं जेटवर्क के प्रोजेक्टर मैनेजर अंकित वशिष्ट द्वारा किया आयोजित किया गया इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी मुन्ना कुमार जलनिगम इंजीनियर सौरव पान्ङे, लक्ष्मण सिंह परिहार सुरेन्द्र दिक्षित जैङवर्क के असिस्टेंट मैनेजर कुलदीप सिंह मुख्य अभियंता विक्रम सिंह सीनियर इंजिनियर रोहित सिह सहित समस्त स्टाप शामिल रहा ।