जितेंद्र दुबे,शाहनगर
सी एम राईज में मनाया गया प्रवेशउत्सव, प्राचार्य ने दी छात्र छात्राओं को बधाई
शाहनगर ।नगर के सी एम राईज विद्यालय में सोमवार को छात्र छात्राओं के साथ प्रवेश उत्सव मनाया गया इस दौरान सभी का स्वागत कर रौली से तिलक लगाकर मिष्ठान से मूंह मीठा कर उन्हे बधाई दी एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रचार्य भरत लाल पान्ङे ने प्रवेश उत्सव के दौरान सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन करें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे को भी विद्यालयो में पढ़ाया सके। साथ ही छात्र छात्राओं के मानसिक शारिरिक एवं सांस्कृतिक एवं नैतिक आदि बहुआयामी विकास पर जोर दिया जाना चाहिये साथ ही छात्रों के बहुआयामी बिकास पर चर्चा करते हुये शिक्षकों से महान योगदान की आपेक्षा की एवं समस्त विद्यालय सैक्सन प्रभारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समर्पित होकर इस पुनीत कार्य मे अपने अपने दायित्व निर्वहन करने के निर्देश दिये इस अवसर पर शिक्षक शिवराम तिवारी संपत मिश्रा अरूण पाल सिंह श्री मति नेहा तिवारी खुशीराम यादव उमाशंकर सोनी अखिलेश जैन सहित समस्त स्टाप शामिल रहा ।