नरसिंहपुर,अंतर कक्षा युवा उत्सव में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार एम. आई.एम. टी. कालेज नरसिंहपुर में अंतर कक्षा युवा उत्सव का आयोजन चेयरमेन इजी. रुद्रेश तिवारी के मुख्य अतिथ्य, प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता एवं उपप्राचार्य डाॅ. एस एन राव के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने युवा उत्सव की उपादेयता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। स्वागत भाषण सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. पराग नेमा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना दुबे एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. दीपिका शर्मा द्वारा किया गया। युवा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर बौद्धिक-साहित्यिक, ललित कला, गायन – वादन, नृत्य एवं अभिनय की विधाओं मे चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।