करेली में सर्व ब्राह्मण सनातन सभा की बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का गठन किया
रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
करेली। गत दिवस दिनांक 9/3/2025 को श्री राम मंदिर करेली में सर्व ब्राह्मण सनातन सभा करेली की साधारण सभा की बैठक आयोजित कि गई जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया संपूर्ण कार्य समिति इस प्रकार रहेगी अध्यक्ष जगदीश मिश्रा उपाध्यक्ष आत्माराम शर्मा श्री राजेंद्र तिवारी श्री महेश देवलिया श्री अनिल पांडे सचिव सतीश शुक्ला सह सचिव रामाधार उपाध्याय कोषाध्यक्ष जितेंद्र स्वामी सह कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद पाठक सांस्कृतिक सचिव आशीष दुबे राजेंद्र तिवारी प्रवक्ता भागीरथ तिवारी इंद्रेश शर्मा कार्यकारिणी श्री अनिल पालीवाल संजीव मिश्रा जगदीश शर्मा श्री राजेश भारद्वाज अप्पू नबेरिया अंकित दीक्षित शरद स्थापक कमलकांत मिश्रा प्रफुल्ल तिगनाथ सोनू तिवारी प्रदीप पचौरी आयुष मिश्रा श्री गुरु चरण तिवारी सुरेंद्र शर्मा शैलेंद्र बिल्थरे अरविंद आचार्य श्री आशीष बिल्थरे अखिलेश दुबे अर्पित पाठक अतुल तिवारी नितेश दुबे अनिल आचार्य किशन बाजपेई पंकज ढिमोले अमित पांडे संतोष शुक्ला शुभम दुबे शैलेंद्र स्थापक श्री अमित दुबे राजेश पाठक आशुतोष शर्मा महेंद्र दुबे राकेश पाठक हरगोविंद शर्मा प्रशांत पुरोहित बसंत पुरोहित मयंक ज्योतिषी रंजन मिश्रा।साथ ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इस वर्ष परशुराम जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाए परशुराम जी की पूजन ब्राह्मण भोजन विशेष सम्मान राजकुमार आचार्य एवं विशिष्ट जनों का सम्मान मेघावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र होली मिलन का कार्यक्रम रंग पंचमी के दिन रखा जाए इन सभी कार्यक्रमों के लिए समितियों का भी गठन किया गया 13 अप्रैल को नेत्र शिविर का आयोजन ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में किया।