विशेषज्ञों की राय है की क्या आप भी घुटने के दर्द से परेशान हैं तो फिर बबूल फल्ली का करे इस प्रकार प्रयोग
★ 50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोडों मे से लुब्रीकेन्ट्स एवं केल्शियम बनना कम हो जाता है।
★ जिसके कारण जोडों का दर्द ,गैप, केल्शियम की कमी, वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आते है,
★ जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट्स रिप्लेस करने की सलाह देते हैं।
★ तो कई आर्थिक रुप से सधन लोग यह मानते है कि हमारे पास तो बहुत पैसे हैं।
★ तो घुटनां चेंज करवा लेते है।
★ किंतु क्या आपको पता है जो चीज कुदरत ने हमे दी है,
★ वो आधुनिक विज्ञान या तो कोई भी साइंस नही बनां सकती।
★ आप कृत्रिम जॉइन्ट फिट करवा कर थोडे समय २-४ साल तक ठीक हो सकते हैं।
★ लेकिन बाद मे आपको बहुत ही तकलीफ होगी।
★ जॉइन्ट रिप्लेसमेंट का सटीक इलाज आज में आपको बता रहा हूँ ।
★ वो आप नोट कर लीजिये और हां ऐसे हजारों जरुरतमंद लोगो तक पहुचाये जो रिप्लेसमेंट के लाखो रुपये खर्च करने मे असमर्थ हैं।
★ बबूल नामके वृक्ष को आपने जरुर देखा होगा।
★ यह भारत मे हर जगह बिना लगाये ही अपने आप खडा़ हो जाता है,
★ अगर यह बबूल नाम का वृक्ष अमेरिका या तो विदेशाें मे इतनी मात्रा मे होता तो आज वही लोग इनकी दवाई बनाकर हमसे हजारों रुपये लूटते ।
★ लेकिन भारत के लोगों को जो चीज मुफ्त मे मिलती है उनकी कोइ कदर नही है।
👉 प्रयोग इस प्रकार करना है
★ बबूल के पेड़ पर जो फली ( फल) आती है उसको तोड़कर लाये,
★ अथवा तो आपको शहर मे नही मिल रहे तो किसी गांव जाये वहा जितने चाहिये उतने मिल जायेगें, उसको सुखाकर पाउडर बना लें।
★ और *सुबह १ चम्मच* की मात्रा में गुनगुने पानी से खाने के बाद, केवल 2-3 महिने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगा।
★ आपको घुटने बदलने की जरुरत नही पड़ेगी।
★ अथवा तो आपको शहर मे नही मिल रहे तो किसी गांव जाये वहा जितने चाहिये उतने मिल जायेगें, उसको सुखाकर पाउडर बना लें।
★ और सुबह १ चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी से खाने के बाद, केवल 2-3 महिने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगा।
★ आपको घुटने बदलने की जरुरत नही पड़ेगी।
इस आवश्यक जानकारी हर एक घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्ति तक पहुचाएं ताकि किसी गरीब के लाखों रुपये बच जाएं।