21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

ककराघाट के सीढ़ी घाट मे उपलब्ध कराई चेनजिंग रूम एवं डस्टबिन की सुविधाएँ

ककराघाट के सीढ़ी घाट मे उपलब्ध कराई चेनजिंग रूम एवं डस्टबिन की सुविधाएँ

गाडरवारा। क्षेत्र के तेंदूखेड़ा मार्ग स्थित पुण्य सलीला माँ नर्मदा के पावन क्षेत्र ककराघाट के सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएँ न होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की परेशानी को दूर करने के लिए अब जागरूक नगरवासी निस्वार्थ भाव से मदद के लिए सामने आने लगे हे। कुछ ऐसा ही वाक्या बीते रविवार को ककराघाट मे उस समय देखने को मिला ज़ब नगर के युवा जुगल किशोर कौरव ने अपने पिता स्व साहबलाल कौरव की पुण्य स्मृति मे सीढ़ी घाट पर कपडे बदलने के लिए लोहे का चेनजिंग रूम एवं कचरा एकत्रित करने के लिए 2 लोहे के डस्टबिन स्थापित कराये। इस अवसर पर श्री कौरव ने बताया कि ककराघाट मे प्रत्येक पूर्णिमा एवं अमावस्या पर हजारों धर्म प्रेमी श्रद्धालु स्नान एवं पूजन के लिए आते हे लेकिन यहाँ कपड़े बदलने के लिए चेनजिंग रूम न होने से महिलाओ को काफी परेशानी होती थी एवं डस्टबिन न होने से लोग यहाँ वहां कचरे को फेंकते थे। अब चैनजिंग रूम एवं 2 डस्टबिन यहाँ स्थापित होने से श्रद्धांलुओं को इन परेशानियों से निजात मिलेगी। इस अवसर पर श्री कौरव के साथ शिक्षक मधुसूदन पटैल, सिद्धार्थ राजपूत, सजल राजपूत, हर्ष शर्मा, रोहित सोनी, भागवेंद्र शर्मा, अजय वर्मा, अमित सोनी, ओम सोनी, राजेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts