श्रीमती गीता अग्रवाल का विदाई अभिनंदन हुआ गाडरवारा के शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज में विज्ञान विषय की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती गीता अग्रवाल का शासकीय हाई स्कूल बनाकर स्थानांतरण होने पर शाला परिवार के द्वारा उनका विदाई अभिनंदन किया गया उन्हें शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर स्थानांतरित शाला पनागर हेतु विदा कर शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर प्रधान पाठक विनोद सोनी शिक्षक दीपक दुबे अनीता सोनी मनोरमा ढीमोले कुसुम भार्गव एवं श्रीमति चंद्रिका कौरव द्वारा उनके कार्यकाल पर विचार व्यक्त किए गए ।
previous post