सांगई के स्कूल में विदाई कार्यक्रम आयोजित
गाडरवारा। बीते बुधवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में अतिशेष प्रक्रिया के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक श्रीमती लता कहार के ग्राम उड़नी की प्राथमिक शाला में स्थानांतरित होने पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में विदाई दी गईं। इस अवसर पर शाला के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने श्रीमती कहार को शाल, श्रीफल, रामदरबार चित्र, रामचरितमानस एवं घड़ी भेंटकर विदाई दी। विदाई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ शिक्षकों ने माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया तत्पश्चात स्वागत पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं से किया गया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, सुरेश चौहान एवं श्रीमती किरणलता ठाकुर ने अपने उदबोधनो में लता कहार के विद्यालय में दिए गए योगदान को सराहा। अपने उदबोधन में श्रीमती कहार ने कहा कि उन्हें सांगई में उनके कार्यकाल के दौरान सभी का स्नेह एवं सहयोग मिला। कार्यक्रम का मंच संचालन प्राथमिक शिक्षक विवेक नाईक एवं अंत में आभार प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक राजेश सिंह कौरव, देवेंद्र ठाकुर, अतिथि शिक्षक रानू यादव, फूलवती केवट एवं आँगनबाड़ी सहायिका राधा कहार सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।