सहायक शिक्षक रामकुमार दुबे को सेवानिवृति पर दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गोलगांव खुर्द की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक रामकुमार दुबे को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर भव्य विदाई दी। कार्यक्रम में बीआरसी डी के पटैल, संकुल प्राचार्य महेंद्र पटैल, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी एम के चक्रवर्ती, शाला प्रभारी संदीप कौरव ने श्री दुबे के व्यक्तित्व की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन संदीप मेहरा ने किया।