रिपोर्टर कविता पांडे
पन्ना में खाद की किल्ल्त से गुनौर क्षेत्र के किसान परेशान
गोदाम के बाहर लगी हजारों की भीड़ जालीं से लटके दिखे लोग
तहसीलदार की मॉनिटरिंग एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हो रहा वितरण फिर भी किसान परेशान
किसानों ने लगाए खाद्य वितरण पर गंभीर आरोप
पन्ना।आपको बता दे की एक ओर किसानो की बुबाई शुरू होने लगी है तो वही दूसरी तरफ खाद के लिए किसान डर-डर की ठोकने खाते फिर रहे हैं कृषि उपज मंडी खाद वितरण केंद्र मे हजारों की संख्या में किसान खाद लेने पहुचे भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग जालियों से लटकतें दिखाई दिए वही किसानो ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की हमने अपने आधार कार्ड 4 दिन पूर्व खाद लेने के लिए जमा कर दिए थे मगर आज नए लोगों को आधार कार्ड लेकर के उनको खाद दी जा रही है हम लोगों के आधार कार्ड बाहर फेंक दिए गए हैं वही किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय मे अंदर गुनौर तहसीलदार की मौजूदगी होने के बावजूद भी खाद वितरण में धांधली देखने को मिल रही है वही खाद वितरण केंद्र पर हजारों की तादात पर किसान अपने नंबर का इंतजार करते बैठे देखे गए हासिल जानकारी अनुसार बुजुर्ग, महिला काफी परेशान देखे गए आपको बता दे एक ओर कहा जा रहा है की खाद की कमी नहीं है खाद पर्याप्त आ रही है वितरण केंद्र गुनौर की खाद आखिर कहां गायब हो जाती है यह तो खाद्य प्रभारी ही बता सकते हैं अब देखना यहां होगा की किसान यूं ही भटकते रह जायेगे खाद्य वितरण में जिम्मेदारों के द्वारा अनदेखी की जा रही है अब देखना यहां होगा की खाद के लिए भटकते किसने की समस्याओं का निदान किया जाता है या फिर यूं ही भटकते रहते हैं ।