28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

शराबी बेटे से तंग आकर पिता पहुंचा थाना तो बेटे ने घर मे लगाई दी आग 

शराबी बेटे से तंग आकर पिता पहुंचा थाना तो बेटे ने घर मे लगाई दी आग 

,जितेन्द दुबे शाहनगर,पन्ना

शाहनगर । अपने बेटे की हरकतों से परेशान पिता जब थाना शाहनगर पहुंचां रिपोर्ट करने तो घर से बेटी का फोन आया की पापा भैया ने घर में आग लगा दी है। पिता जब तक घर पहुंचा तो घर मे रखा सामान अनाज गैंहु चावल दाल व अन्य सामाग्री सहित 10 लाख की लागत का रखा समान खाॅक मे तब्दील हो गया था ।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कचौरी गांव मे बीते रोज फरियादी अकाली चौधरी पिता पुसुआ चौधरी उम्र 59वर्ष निवासी कचौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की मेंरे अपने सगे 2 बेटे हैं बङा बेटा बिकलांग है जिसकी शादी हो चुकी है छोटा बेटा सुरेश चौधरी आदतन शराबी है । घर मे मेरे साथ एवं सिया बाई के साथ विवाद और रोज गाली गलौज करता है 10 जुन को उसने मेरे साथ गाली गलौज की तो मे 12जून को रिपोर्ट करने थाना शाहनगर जा ही रहा था की रास्ते मे मेरी बेटी सरस्वती का फोन आया की भइया ने घर मे आग लगा दी है जब मे बापस घर आग लगा दी हैं जब मे बापस पहुंचा तो आगजनी की घटना से गैंहू चावल दाल कपङा सहित लगभग 10 लाख का घर मे रखा समान जल कर नष्ट हो गया है । फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर शाहनगर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लाया है ।

Aditi News

Related posts