नामांकन पत्र दाखिल होने की शुरुआत 21 अक्टूबर से
गाडरवारा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति जिला स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर में सम्पादित की जायेगी। नाम निर्देशन का कार्य 21 अक्टूबर को प्रारंभ होगा जो 30 अक्टूबर तक संचालित होगा। नाम निर्देशन का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस दौरान कुल 4 सार्वजनिक अवकाश के दिन होंगे जिसमें 22 अक्टूबर को रविवार, 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को चौथा शनिवार एवं 29 अक्टूबर को रविवार होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए विधानसभावार कक्ष आवंटित किये हैं जिसमे न्यायालय अपर कलेक्टर में 121 गाडरवारा के लिए कक्ष आवंटित किया गया है। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के निर्देशन में नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे