28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

अश्लील विज्ञापन पर फिल्म निर्माता एवं निदेशक मनीष शाह को मांगी पड़ी माफ़ी

अश्लील विज्ञापन पर फिल्म निर्माता एवं निदेशक मनीष शाह को मांगी पड़ी माफ़ी। 

समाजसेवी आशीष राय की शिकायत पर भारत सरकार ने जारी किया था नोटिस। 

पत्र लिखकर खेद प्रगट करते हुए स्वीकार की गलती

नरसिंहपुर/गाडरवारा। टीवी चैनलों में चलने वाले अश्लील विज्ञापन के विरोध में समाजसेवी आशीष राय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को विगत दिवस एक शिकायत की थी। जिसमे हिंदी मूवी गोल्ड माइंस चैनल में अश्लील विज्ञापन का प्रसारण ब्रॉडकास्ट नियमावली के विरोध दिखाया जा रहा था। जिस पर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की अपर सचिव अंकिता ढंडा ने चैनल के निदेशक एवं फिल्म निर्माता मनीष शाह को नोटिस तलब किया। जिसके जवाब में मनीष शाह ने खेद प्रगट करते हुए बिना किसी शर्त के अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफ़ी मांगी। एवं चैनल पर भी बकायदा स्टिगर लगाकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी दिखाई गई।

हालांकि आपको बता दे पूरा मामला “गोल्डमाइंस मूवीज़” टीवी चैनल पर प्रसारित किए अश्लील कॉन्डोम के ऐड से जुड़ा हुआ था। चैनल के निदेशक एवं फिल्म निर्माता मनीष शाह है। वह लोकप्रिय क्षेत्रीय फिल्मों को हिंदी में डब करने में माहिर हैं। इनके प्रोडक्शन क्रेडिट में बनी शानदार फिल्म पुष्पा, लियो, कैप्टन मिलर, किंग, थुप्पक्की, मिर्ची, जिल्ला, शिवलिंग – कंचना रिटर्न्स साथ कई अनेक फिल्म शामिल हैं।

 

वही आशीष राय का कहना है कि शिकायत पर भारत सरकार द्वारा जो सख्ती दिखाई गई वह दूसरे चैनलों के लिए चेतावनी के साथ एक बड़ी मिशाल कायम होगी।

Aditi News

Related posts