22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

फिट 5 स्पोर्ट्स क्लब समर कैंप 2025 का भव्य समापन: बच्चों को मिला सम्मान, उत्साह और प्रेरणा 

फिट 5 स्पोर्ट्स क्लब समर कैंप 2025 का भव्य समापन: बच्चों को मिला सम्मान, उत्साह और प्रेरणा 

ग्वालियर, फिट 5 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 15 दिवसीय आवासीय समर कैंप का आज भव्य समापन समारोह सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्पोर्ट्स, ग्वालियर में सम्पन्न हुआ। इस विशेष शिविर में भाग लेने वाले सभी विशेष खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास आकलन शीट (Assessment Sheet) भी प्रदान की गई, जिससे उनके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का मूल्यांकन किया जा सके।

इस गरिमामयी समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत के “स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर” के निदेशक डॉ. मानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही श्री रोहित शर्मा (सीनियर टेक्निकल एडवाइज़र), श्रीमती प्रीति तिवारी (स्पेशल एजुकेटर), एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण मंच पर उपस्थित रहे।

क्लब के निदेशक श्री भूपेन्द्र भट्ट और कैंप इंचार्ज श्री रोहित रघुवंशी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी विशेष खिलाड़ियों को स्वयं मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।

कोचेस को भी प्रशंसा पत्र और गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया, जिनमें गजेन्द्र यादव, सौरभ मीणा, प्रियंका जोंवाल प्रमुख रहे।

फैमिली फोरम से श्री सुधीर काले (ऑब्जर्वर) और मंजरी काले भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और इसे बच्चों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव बताया।

यह समर कैंप न केवल खेल प्रशिक्षण का केंद्र रहा, बल्कि इन विशेष बच्चों के आत्मविश्वास, सामाजिक कौशल और आत्मनिर्भरता को भी नई ऊंचाई देने वाला अवसर सिद्ध हुआ।

Aditi News

Related posts