21.1 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

पांच दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

पांच दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

नरसिंहपुर। 5 दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का शुभारंभ असेम्बली हॉल नरसिंहपुर में हुआ। यह ओलंपियाड प्रतियोगिता 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी।

योगासन व योग ओलंपियाड का शुभारंभ उपाध्यक्ष नगर पालिका नरसिंहपुर श्री अजीत सिंह ठाकुर, जिला योजना अधिकारी श्री जीके नायक, सहायक एडीपीसी श्री दीपक अग्निहोत्री, जिला खेल अधिकारी श्री संजय कंजर, श्री एसके चतुर्वेदी, जिला योग प्रभारी श्री देवेन्र्द ढिमोले, योग प्रशिक्षक श्री संजय श्रीवास्तव, टीम मैनेजर द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट व सिवनी जिले के कुल 202 विद्यार्थी अपनी सहभागिता करेंगे, जिनमें 97 बालक एवं 105 बालिकायें शामिल हैं। यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में जूनियर वर्ग की 17 वर्षीय बालिका से प्रारंभ हुआ। इसमें ग्रुप ए से सर्वांगासन व मत्यासन, ग्रुप बी से पूर्ण चक्रासन व कुक्कुट आसन, ग्रुप सी के 6 आसनों में से एक एच्छिक आसन व 2 एच्छिक आसन व सूर्यनमस्कार में सहभागिता की गई।

प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री कंचन रजक, उदघोषक श्री देवेंद्र कुमार ढिमोले, छिंदवाड़ा से शिक्षक श्री तमम राय व श्रीमती रंजना कुमरे, जबलपुर से श्री देवेंद्र मिश्रा व श्री शिवम गुप्ता, नरसिंहपुर से रीना कहार, सिवनी से श्री गजेंद्र बोपचे एवं वालाघाट से श्री राजेन्द्र सहारे व सुश्री कंचन बाला ने भूमिका निभाई। परिणाम आंकलन समिति में श्री अनुज जैन, श्री रोहित जाटव, श्रीमती सुमित्रा ठाकुर, डॉ. अंजिता वर्मा, श्री संदीप तिवारी व श्री संदीप कौरव मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षक श्री निरंजन सिंह रघुवंशी, श्री आशीष नामदेव, श्री इंद्रकुमार तिवारी, श्री धनीराम मेहरा, श्री मनीष यादव, समस्त दल प्रबंधक, कार्यरत शिक्षकगण, विद्यार्थी आदि मौजूद थे।

Aditi News

Related posts