28.4 C
Bhopal
January 23, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं दी विदाई

कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं दी विदाई

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में मंगलवार को अतिशेष होकर स्थानांतरित हुए पांच शिक्षकों श्रीमती ज्योत्सना दुबे ,श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती संगीता त्रिवेदी और श्रीमती संध्या गुप्ता को शाला परिवार ने भाव पूरित विदाई दी।
समारोह का श्रीगणेश अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नवदुर्गा के तेजमय रूप को चित्रित करते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने उद्बोधन में श्रीमती ज्योत्सना दुबे ने बीते अनेक वर्षों के सुख-दुख सांझा किये श्रीमती संध्या गुप्ता ने बच्चों को समझ कर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहानी सुनाई।श्रीमती बबीता अग्रवाल ने अपनी कविता के माध्यम से बच्चों और विद्यालय परिवार के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की । श्रीमती संगीता त्रिवेदी ने करुण कंठ से विद्यालय से विदाई के अनुभवों को सांझा किया। श्रीमती कल्पना शर्मा ने सभी के स्नेह और विद्यालय की रीति नीति की प्रशंसा करते हुए भविष्य में विद्यालय और बच्चों का सहयोग करने की बात कहीं ।
अपने उद्बोधन में विगत दिनों सेवानिवृत हुई श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने अपने बीते समय को याद किया।श्रीमती सायरा अली ने विद्यालय प्रबंधन और यहां बिताए सुखद दिनों की स्मृतियां सबके साथ साझा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। श्रीमती रश्मि पाराशर ने सभी के साथ और सहयोग की सुखद स्मृतियों को अपने वक्तव्य और गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।श्रीमती मंजुला शर्मा ने विदाई ले रहे शिक्षकों को भविष्य में भी इसी तरह अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दी। श्रीमती निर्मला पाराशर ने गीत के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रस्तुत की।
पूर्व प्राचार्य श्री अनूप कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए स्कूल प्रबंधन और सभी शिक्षकों के सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।श्रीमती मालती मेहरा ने भी अपने उद्बोधन में सभी के सुखद साथ और बीते दिनों की स्मृतियों को सांझा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग बनाए रखने के लिए आग्रह किया। संस्था प्राचार्य श्री सुशील कुमार शर्मा ने विदाई को विदाई न कहकर सम्मान समारोह कहते हुए शिक्षकों द्वारा इस संस्था में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था में अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों का भी स्वागत किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा विदा ले रहे शिक्षकों का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती अल्पना नाहर द्वारा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री राजेश कुमार साहू ,श्री रामेश्वर प्रसाद कौरव ,श्री पवन कुमार सोनी ,श्री कपिल कुमार मालवीय ,श्री छगनलाल साहू ,श्री कृष्ण कुमार दुबे, श्री विश्वसनेही साहू, श्री भगवती प्रसाद पांडे ,श्रीमती वर्षा पटेल, श्रीमती ललिता सोनी श्रीमती सीमा मेहरा ,श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती सीमा कोरी, श्रीमती आरती कौरव, श्रीमती भारती आरसे, श्रीमती शांति कोरी ,श्रीमती अभिलाषा स्थापक ,कुमारी मुस्कान यादव, श्री संजय माटौल्या श्री नीरज पाठक एवं विद्यार्थियों ने अपना सहयोग एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

Aditi News

Related posts