पीएम इंटरशिप योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन के लिए 12 मार्च तक पोर्टल रहेगा ओपन
पीएम इंटरशिप के लिए कर सकते हैं पंजीयन व आवेदन
नरसिंहपुर पीएम इंटरशिप योजना के तहत जिले के कक्षा 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं आईटीआई उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी इंटरशिप करने के लिए 12 मार्च तक पोर्टल ओपन किया गया है। वे वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। वे ही छात्र- छात्रायें पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष होनी चाहिये।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर ने जिले की गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा व बाबई चीचली के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों से कहा है कि वे पीएम इंटरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों का अधिक से अधिक पंजीयन एवं आवेदन करायें।