रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
करेली थाने मे पहली बार..अब तक की सबसे..”सफल व सार्थक” शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई.
करेली 28 मार्च करेली एस. डी. ओ. पी. मनोज गुप्ता , करेली तहसीलदार निर्मल पटले, व करेली टी. आई. प्रियंका केवट, नेतृत्व मे कई सालों बाद सत्ता व विपक्ष के सभी वरिष्ठ जन समाजसेवी, सभी संगठनों के सदस्य सभी धार्मिक सस्थाए, सभी मंदिर मस्जिद के से जुडे बन्धु व सभी पत्रकार साथी की सफलतम् अधिक से अधिक सख्या मे सफल बैठक आहुत हुई l सभी बन्धुओं ने आगामी नवरात्रि पर्व व ईद के त्यौहार पर पुलिस प्रशासन को सभी कार्यक्रमो की जानकारी दी वही सभी मंदिरों मे पुलिस प्रशासन व करेली तहसीलदार निर्मल पटले व करेली नगरपालिका सी.एम.ओ. पाटकर को कहा-कहा क्या तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाए कराना सुनिश्चित किया है वो जानकारी दी गयी.l एस डी ओ पी मनोज गुप्ता ,करेली नगर निरीक्षक सुश्री प्रियंका केवट तहसीलदार निर्मल पटले हमने आगे कहा कि चैत्र नवरात्रि ,अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी को शुभकामना देते हैं और जो भी धार्मिक त्योहार हैं उनको सादगी पूर्ण तरीके से मनाये यही अपेक्षा है l बस स्टेड में यात्री बस का प्रवेश हो ओर चालक और परिचालक का वेरिफेशन होना चाहिए l इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित के साथ साथ पत्रकार भी उपस्थित रहे l महेंद्र वार्ड की जागरूक महिला पार्षद श्री मति संगीता शर्मा ने भी अपने विचार रखे l