33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
देशसामाजिक

करेली,तेंदुए की मौत को लेकर बन विभाग के एस डी ओ फारेस्ट संवेदना शील नहीं l

भागीरथ तिवारी, करेली 

तेंदुए की मौत को लेकर बन विभाग के एस डी ओ फारेस्ट संवेदना शील नहीं 

करेली सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले के करेली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नया खेड़ा देहलेरी के जंगल में वन्य प्राणी तेंदुए की मौत की जानकारी प्राप्त होते ही l भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी, प्रेस परिषद करेली के अध्यक्ष आज तक के जिला संवाददाता अनुज ममार को साथ में लेकर नरसिंहपुर जिले के सतपुड़ा के जंगल के देहलरी बीट में जहा एक वयस्क तेदुआ की मौत हुई है उस स्थल के आसपास देखा की बड़ी संख्या में वन आधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ दो डांग जिसमे एक डाग पेंच टाइगर से और दूसरा डाग जबलपुर से आने बालो ने जंगल के पास से लगभग दो किलो मीटर पश्चिम दिशा की ओर गन्ने के खेत में पहुंचे और गन्ने के खेत से बनी हुई झोपड़ी में पहुंचे l इस वात की जानकारी लगते ही श्री तिवारी ,श्री ममार ने देखा कि एस डी ओ फारेस्ट सुनील बर्मा राजस्व विभाग के खेत के पास एक पेड़ के नीचे आपने कर्मचारियों को साथ में लेकर आराम फरमा रहे थे l जव तेंदुए की मौत जानकारी लेना चाही तो भड़क उठे और कुछ भी बताने से इंकार करने लगे l और अपना रोब झंडने लगे l इससे लगने लगा कि , वन विभाग की लापरवाही से वन्य प्राणी तेंदुए की मौत सामने आई क्योंकि ,12 घंटे से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी तेदुए की मौत की सार्थक जानकारी बन विभाग नहीं लगा सका । दोपहर को लगभग 1 बजे सी सी एफ सिवनी और डीएफओ लवली भारती अन्य अधिकारी पहुंचे l घटना स्थल. पर . वन अमला के साथ साथ डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर असगर खान ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर ही पोस्ट मार्टम किया l…दो से तीन वर्ष की आयु का नर तेंदुआ.. बताया जा रहा हे तेंदुए की हत्या की आशंका.के चलते ..वन विभाग के उच्च अधिकारी घटना को गंभीरता से.. नही लेने के लगातार संरक्षित जंगली जीव मोत के शिकार.होते रहते हे l जंगल में जानवरों के पानी पीने के नही है इतजाम,पानी की तलास में जंगल के जानवर भटक कर ग्रामीण रहवासी इलाके में. पानी पीने को लेकर नरसिंहपुर .करेली क्षेत्र के एसडीओ सुनील बर्मा जानकारी देने में आना कानी, करते नजर आए l एसडीओ फॉरेस्ट सुनील वर्मा के द्वारा किए गए तेंदुए की मौत को लेकर संवेदनाशील न होने को लेकर पीएफ भोपाल मध्य प्रदेश की सक्रिय पदाधिकारी स्वाति गौरव को एंबम बोर्ड के अधिकारियों को भी मोबाइल से बताया कि एसडीओ फॉरेस्ट सुनील वर्मा व्यवहार ठीक नहीं है इस बात को लेकर तुरंत स्वाति गौरव ने डी एफ ओ लवली भारती को भी बताया कि इस तरह अधिकारी के द्वारा किए गए इस तरह के व्यवहार करने वाले को तेंदुए की मौत को लेकर गंभीर न होने वाले इस अधिकारी पर कार्रवाई होना चाहिए l डी एफ ओ लवली भारती ने बताया कि कल गस्ती के दौरान तेंदुए का शव मिला था l इसकी मौत को जांच में लेकर पेंच टाइगर रिजर्व से और जबलपुर से डॉग बुलवाए गए हैं जिन्होंने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया l तेंदुए की मौत को लेकर सैंपल एकत्रित किए गए हैं जिनको सागर पहुंच जाएगा l जांच के बाद आगे कि करवाई की जाएगी प्रथम दृष्टि से निमोनिया और बुखार होने से तेंदुए की मौत की जानकारी मालूम हो रही है l डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर अजगर खान और इनकी टीम के द्वारा पोस्टमार्टम करते हुए कहा कि हमारी टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है उसके बर्स ते किया गया है l सैंपल भेजने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उससे क्लियर हो जाएगा की इसकी मौत किस कारण से हुई है l भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी ने भी तेंदुए की मौत को लेकर कहा कि वन्य प्राणियों की मौत न हो इस हेतु इस भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था हो इसलिए वन विभाग समुचित व्यवस्था करें तेंदुए की मौत को लेकर संवेदना शील न होने वाले अधिकारी के ऊपर भी कार्रवाई होना चाहिए l इस अवसर पर शैलेंद्र अग्रवाल आदि सहित आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे l

Aditi News

Related posts