कदम संस्था ने किया 1000 वें सप्ताह पौधारोपण गाडरवारा । जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का 1000 वें सप्ताह का पौधारोपण महाराणा प्रताप शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा प्रांगणमें संपन्न हुआ जिसमें चिरंजीव कुशाग्र गुप्ता, चिरंजीव रोहित लालवानी,चिरंजीव कल्पराज जैन,कुमारी गौरी जाट, अजय खत्री,गोविंद दास परचानी ,रमेश जी गंगवानी, संजीव जी श्रीवास्तव ,विनोद गुप्ता ( बम्हौरी वाले ),श्रीमती आरती आनंद राजपूत ,श्रीमती सपना खत्री, मनीष सोनी, अभिषेक जैन ,विनय जी पिपरौनियाँ, के जन्म दिवस के अवसर पर एँव श्रीमती मालती प्रदीप जी ब्रिजपुरिया,श्रीमती अंजू रुपेश जी कठल की शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस व शादी की सालगिरह पर पौधारोपण करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । मंचासीन अतिथियों में श्री योगेश जी गनोरे श्रीमति साधना जी स्थापक श्रीमति मंजु जी खत्री डा. श्रीमति स्वाति जी कुरचानियाँ बी.के अनुपमा जी ‘श्री जिनेश जी जैन , श्री मनोज जी वसा , अरुण जी नीखरा ,दीपक जी सेन मंच मॅचासीन थे । पूर्व विधायक श्रीमती साधना जी स्थापक ने इस अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई दीऔर कदम संस्था के इस प्रयास को बहुत सराहा ।दृढ़ संकल्प वाले कदम ही ऐसे ऐसे मुकाम को पा सकते हैं । जिनेश जी जैन ने कहा कि मैं कदम संस्था से प्रेरणा लेकर ही अपने हर जन्मदिवस पर उतने ही पौधे रोपित करता हूँ जितना मेरा जन्म दिवस है । गनौर जी ने इसे मील का पत्थर बताया और कहा कि है यह अंत नहीं बल्कि एक बेहतरीन शुरुआत है ।श्रीमती मंजू खत्री ने कहा पहले भी अन्य संस्थाओं व लोगों ने पौधों रोपे हैं पर कदम संस्था ने जन्म दिवस व अन्य स्मृतियों के साथ इसे जोड़ा है जिससे लोगों में पेड़ पौधे के प्रति भावनात्मक लगाव पैदा हुआ है । श्रीमती स्वाति कुरचानियाँ जी जी ने कहा कि हमें प्रकृति से भरे सपने देखना अच्छा लगता है और वह पूरे भी होते हैं जैसे सुंदर तालाब का सपना देखा था वह पूरा हुआ ।दीपक सेन ने कहा कि हम भी 1000 वें सप्ताह के पौधारोपण की तैयारी ऐसे ही करने की कोशिश करेंगे जैसी आप लोगों ने की है । बी के अनुपमा बहिन ने कहा मनुष्य को अपने अंदर की प्रकृति को ठीक करना होगा तभी हम बाहरी प्रकृति को ठीक कर सकते हैं ।अरुण नीखरा ने इसे भागीरथी प्रयास कहा। प्रतिवेदन भाषण श्रीमति शिल्पी गुप्ता ने आभार जयमोहन जी शर्मा द्वारा व मंच संचालन अजय खत्री द्वारा किया गया । इस अवसर पर कदम संस्था के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।जबलपुर कदम संस्था से राजीव चतुर्वेदी , संजय खत्री ,कृष्णकांत दीक्षित, सुरेन्द्र पटैल ,जय मोहन शर्मा ,सुरेन्द्र साहू ,संदीप स्थापक आदि अनेक कदम मित्र उपस्थित हुए ।
