31.8 C
Bhopal
November 2, 2024
ADITI NEWS
देशमनोरंजनसामाजिक

गाडरवारा,कुमार शानू नाइट में गाये नगमें 

कुमार शानू नाइट में गाये नगमें 

गाडरवारा। गत दिवस 1990 के दशक में फिल्म इंडस्ट्रीज एवं दुनिया को अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से गाने गुनगुनाने हेतू मजबूर करने वाले संगीत सम्राट कुमार शानु नाइट दादा चौपाटी पर धूमधाम से आयोजित की गईं । कार्यक्रम की शुरुआत राज्य शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष नगेंद्र कुमार त्रिपाठी के कर कमलों से माँ वीणा वादिनी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गईं साथ ही उपस्थित सभी साथियों ने लक्ष्मीकांत कौरव का माला पहनाकर सम्मान किया । तदुपरांत राघवेन्द्र सिंह चौधरी ने भजन- हे दुख भंजन मारुति नंदन…. से कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके बाद शाम को यादगार बनाने के लिए कुमार सानु के बेहतरीन एकल एवं युगल गाने उपस्थित गायकों के द्वारा प्रस्तुत किए गय। जिसमें एकल गीत 1:-नंदकिशोर प्रजापति ने- कहीं चुरा न लें चेहरे का नूर… , एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था… , सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं… । 2:- छोटू पंड्या के द्वारा मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में… , ऐ बंधन तो प्यार का बंधन है….. । 3:- राजेश विश्नोई के द्वारा दिल है के मानता नहीं… एवं तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है… । 4:- ओमप्रकाश प्रजापति के द्वारा दिल का आलम मैं क्या बताऊँ…, तेरे दर्द से दिल आबाद रहा कुछ भूल गये कुछ याद रहा… । 5:- राघवेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए…. एवं और इस दिल में क्या रख्खा है तेरा ही दर्द छुपा रख्खा है..।तथा कुछ युगल गाने भी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। मानसी पंड्या एवं छोटू पंड्या के द्वारा- नजर के सामने जिगर के पास… एवं प्यार में दिल दे दिया मैंने तुझको दिल जानी…। आरती चौधरी एवं राघवेन्द्र चौधरी के द्वारा- चेहरा क्या देखते हो दिल में उतरकर देखो न… एवं आपको देखकर हमको ऐसा लगा जैसे हमको नई जिंदगी मिल गई…. । राघवेन्द्र चौधरी एवं नन्दकिशोर प्रजापति के द्वारा- गवाह है चांद तारे गवाह है तेरे मेरे मिलन के अपने दीवानेपन…. आदि नगमें गाये। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य राजेश कुमार बरसैंया, महेश कुमार अधरुज, संतोष कुमार तिवारी, नगेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य मुमताज खान, सतीश कुमार नायक, चंदन शर्मा, ओपी राय, प्रशांत राय, योगेन्द्र झारिया, बंशीलाल अहिरवार, लालजी अहिरवार, परसराम अहिरवार, कैलाश अहिरवार, सतीश कुमार जिझोतिया, हरिओम जाटव, मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता, सिराज अहमद सिद्धिकी,पवन राजौरिया, सुमित यादव, शैलेन्द्र यादव, दौलत सिंह पटैल, कमलेश कुमार कौरव, मलखान सिंह मेहरा, अभिषेक राजपूत, लक्ष्मीकांत मिश्रा, सुरेंद्र पटैल, प्रभात रुसिया, विश्वनाथ शर्मा, महेशदास बैष्णव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त राघवेन्द्र सिंह चौधरी के द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts