प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भोग का प्रसाद खिलाया गायों को गाडरवारा -शिक्षक सुरेन्द्र पटैल की अनूठी पहल की है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां खेड़ापति दरवार में महानवमी के पावन पर्व पर लोगों द्वारा मातारानी की हलुवा पूड़ी का भोग लगाया जाता है सैकडो परिवारों द्वारा भोग लगाया जाता है इस को एकत्रित करके भोग को गायों को खिलाया गया जिससे भूखी गायों का उदर पोषण हुआ शिक्षक द्वारा भीषण गर्मी में भी जानवरों को पानी की व्यवस्था की जाती है ।
previous post