नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में आज दिनांक 24/11/2024 को एनटीपीसी ऑडिटोरियम गाडरवारा में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट, उप निरीक्षक मनीषा लिल्हारे , उप निरीक्षक वर्षा धाकड़ , ब्रह्माकुमारी आश्रम से अंजना,अंजली,खुशी,फुलवार सिंह,देवेन्द्र ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को मादक पदार्थों,शराब, सिगरेट, बीड़ी एवं तंबाकू से होने वाले नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई ।