22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
देश

गाडरवारा,तेजस्वी टीम ने किया बनवारी स्कूल का भ्रमण 

तेजस्वी टीम ने किया बनवारी स्कूल का भ्रमण 

गाडरवारा- विकास खंड साईंखेड़ा अंतर्गत गत सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी में इक्कीसवीं सदी के कौशल और मानसिकता पर आधारित कक्षा-9 व कक्षा-11 के विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जा रहे तेजस्वी कार्यक्रम की मानीटरिंग के लिए मुम्बई से पधारे केन्द्रीय समन्वयक तेजस्वी टीम से प्रोजेक्ट मैनेजर सनी साबले एवं जिला तेजस्वी समन्वयक कुन्दन विश्वकर्मा, जिला सहायक तेजस्वी अभिनय गर्ग की संयुक्त दल द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की गई। टीम द्वारा 12:30 पर तेजस्वी EMC ग्रेड-9 के विद्यार्थियों की जिसमें कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक हल्केवीर पटेल समूह में गतिविधि कराते मिले। तत्पश्चात प्रभारी शिक्षक कैलाश वर्मा की कक्षा-11 की मानीटरिंग की गई। केन्द्रीय तेजस्वी टीम से सनी साबले ने एवं जिला तेजस्वी टीम ने बच्चों से अपना परिचय देते हुए संवाद स्थापित किया और विद्यार्थियों में नवीन सोच के साथ उद्यमशील मानसिकता के सृजन के उद्देश्य से राष्टीय शिक्षा नीति के तहत संचालित तेजस्वी उपक्रम के विषय में गहराई से विद्यार्थियों को अवगत कराया। दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए उपयोग किये गए छ: पड़ाव तथा ग्रिट, स्व जागरुकता, स्वतंत्र सोच, कुछ नया आजमाना, संवाद कौशल, तार्किक चिंतन, सहकार्यता तथा रचनात्मक चिंतन आदि कौशलों पर आधारित जिला समन्वयक तेजस्वी टीम से कुन्दन विश्वकर्मा एवं सहायक जिला समन्वयक अभिनय गर्ग द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछे जिनका विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक उत्तर दिये। बच्चों के सही सही जबाब सुनकर टीम मुक्त कंठ से सराहना की साथ ही टीम ने कक्षा-9 के बच्चों द्वारा कक्षा की दीवार पर चस्पा की गई चित्रकला, लीडर बोर्ड पोस्टर, कौशलों के पोस्टर, बलबीडिया आदि की सृजनता को देख प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए टीम ने संस्था प्राचार्य आनंद कुमार चौकसे, एम टी सुनील कुमार द्विवेदी और दोनों तेजस्वी कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय बताया। संस्था प्राचार्य सहित बरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार श्रीवास तथा उमाकांत पचौरी ने टीम का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाती है,विद्यार्थियों में उद्यमशीलता एवं सृजनात्मक नवीन सोच के लिए तेजस्वी कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर आशीष शर्मा, सरला झारिया, लालजी प्रसाद कपाड़िया, प्रतीक गुप्ता, केशव प्रसाद विश्वकर्मा, आनन्द तिवारी, दिलीप शुक्ला, सबिता पाठक , लकी द्विवेदी ,रितु पटेल सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts