दादा गुरु महाराज की नर्मदा पैदल परिक्रमा यात्रा का हुआ आगमन
गाडरवारा । श्री श्री निराहारी अवधूत दादा गुरु महाराज नर्मदा मिशन को लेकर पैदल परिक्रमा पर है सोमवार को गाडरवारा नगर में शाम को महाराज जी का आगमन हुआ । गुरुजी की पैदल यात्रा महा काल चौराहे ,चुंगी नाका , बस स्टेंड ,पुरानी गल्ला मंडी , सराफा रोड ,झंडा चौक , शिवालय चौक ,शक्ति चौक,महावीर भवन ,पानी की टंकी , पलोटन गंज होते हुए राजवंश होटल स्टेशन पहुची । दादा गुरु की आगवानी करने सैकड़ो नर्मदा भक्त शक्कर नदी पुल पहुँचे ओर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । नर्मदा पैदल परिक्रमा यात्रा में नगर की धर्म प्रेमी जनता , जनप्रतिनिधि, नर्मदा भक्त बड़ी संख्या में शामिल रहे । पूरे नगर में जगह-जगह नागरिकों ने दादा गुरु महाराज का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया । दादा गुरु महाराज शक्ति धाम मंदिर परिसर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ देवी पुराण कथा कार्यक्रम में शामिल हुए । शक्ति धाम परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इसके पश्चात दादा गुरु महाराज की नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा होटल राजवंश पहुंची वहा पर दादा गुरु महाराज के आशीष वचनों का श्रवण कर मां नर्मदा के भक्तों ने आशीर्वाद लिया ।