कुशवाहा समाज जिलाध्यक्ष नरसिंहपुर बने कुशवाहा श्रीमोहनलालजी हिंखेरिया
गाडरवारा। विगत दिवस कुशवाहा समाज की संसदीय बैठक अपना पैलेस गाडरवारा में समाजसेवी श्री नेतराम कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई संपन्न ।आराध्य लवकुश भगवान के पूजन अर्चन के बाद नर्मदापुरम ,रायसेन एवं नरसिंहपुर के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सर्वसम्मति से श्रीमोहन लाल हिंखेरिया को पुनः नरसिंहपुर जिला से कुशवाहा समाज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं जिला कोर कमेटी का हुआ गठन।सभी पदाधिकारियों को फूल माला पुष्पगुच्छ देकर बधाईयां प्रेषित की।जिला कोर कमिटी में गाडरवारा से नेमीचंद कुशवाहा , चीचली से अशोक कुशवाहा (पूर्वपार्षद), रमखिरिया से महेश कुशवाहा (जनपद सदस्य), गोटेगांव से पूरन कुशवाहा ,करेली से लक्ष्मीनारायण कुशवाहा , साईखेड़ा से ब्रजेंद्र कुशवाहा, गोटेगांव से गुलाबसिंह कुशवाहा को सम्मिलित किया गया जिनको संसदीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश वर्मा एवं नेतराम कुशवाहा द्वारा शपथ दिलाई गई।साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रसस्तिपत्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित कियाइस कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी प्रभात पटेल , अरूण भदोरिया, मूरत सिंह कुशवाहा (संचालक सत्यव्रत विद्या निकेतन ) हरिशंकर कुशवाहा ( गाडरवारा) सुरेन्द्र पटैल ,एच आर कुशवाहा ने महती भूमिका अदा की।आज के कार्यक्रम में नर्मदापुरम रायसेन एवं नरसिंहपुर जिला से विभिन्न ग्रामों से समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।।