23.2 C
Bhopal
November 6, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा,बालक वर्ग मे रीवा एवं बालिका वर्ग मे जबलपुर संभाग रहा विजेता  राजस्व एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए पुरुस्कार  68 वी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन 

बालक वर्ग मे रीवा एवं बालिका वर्ग मे जबलपुर संभाग रहा विजेता 

राजस्व एवं स्कूल शिक्षा मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए पुरुस्कार 

68 वी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग समापन 

गाडरवारा। बीते बुधवार को स्थानीय रूद्र मैदान मे आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन के पूर्व खेले गए 17 वर्षीय आयु बालक वर्ग के फायनल मैच मे रीवा संभाग ने उज्जैन को 46_15 से एवं बालिका वर्ग मे जबलपुर ने उज्जैन संभाग को 33_23 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग मे ग्वालियर संभाग एवं बालिका वर्ग मे तृतीय इंदौर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा बालक वर्ग मे रीवा संभाग के प्रिंस एवं बालिका वर्ग मे जबलपुर संभाग की मानसी सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रहे। यहाँ उल्लेखनीय हैं की बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों मे रीवा संभाग ने ग्वालियर को एवं उज्जैन ने भोपाल को एवं बालिका वर्ग मे उज्जैन ने रीवा संभाग एवं जबलपुर ने इंदौर संभाग को हराकर फायनल मैच मे जगह बनाई थी। बुधवार को आयोजित समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने उदबोधन मे कहा कि कबड्डी प्राचीन खेल हैं। खेल मे फुर्ती बेहद जरुरी हैं तभी जीत संभव हैं टीम मे आपसी समन्वय से ही मैच जीते जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय के बाद एवं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन यहाँ होना प्रसन्नता की बात हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि खेल मे जीत हार होती रहती हैं। इसीलिए हार से निराश होने की जरूरत नहीं हैं बल्कि ये तो एक सबक हैं जिससे सीखकर खिलाडी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मे देश के राज्यों से टीमे आएँगी जिन्हे बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम मे तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों के कल्याण के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं। नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि सभी के आपसी सहयोग से इतना बड़ा आयोजन सम्भव हुआ हैं। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी इसी प्रकार सभी के सहयोग से पूर्ण होगी। विदित हो कि समापन कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता सहित आफिसियल्स एवं अन्य को ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर शुभारंभ किया एवं उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री, मनीष शंकर तिवारी, अर्पणा ब्राउन एवं आभार प्रदर्शन मिनेन्द्र डागा ने किया। समापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक नरेश पाठक, नपा अध्यक्ष तेंदूखेड़ा विष्णु शर्मा,जिला पंचायत सदस्य योगेश कौरव, अंजू शुक्ला,ऋचा स्थापक,धनंजय पटेल,पूर्व नपा अध्यक्ष नवनीत चाचा, राजेंद्र साहू,मुकेश मरैया,राव संदीप सिंह, प्रियांक जैन,शिरोमणि चौधरी, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, एसपी मृगाखी डेका,सहायक कलेक्टर शुभम यादव, एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts