ADITI NEWS
सामाजिक

Gadarwara,राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की योजना बैठक संपन्न

गाडरवारा तहसील अध्यक्ष राव प्रमोद कुमार के फार्म हाउस ग्राम सडूमर में संपन्न हुई । जिसमें भगवान बलराम भारत माता का पूजन कर विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । जिसमें नरसिंहपुर अर्धनग्न प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई ।

बैठक में गन्ना मिल मालिकों के द्वारा गन्ना का मूल्य रिकवरी के आधार पर किसानों को नहीं दिये जाने। राहत राशि, बिजली समस्या मुख्य रूप से निकलकर आयी जिनको लेकर आगामी समय में गाडरवारा में किसान आंदोलन की योजना बनायी गई ।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह , प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह पटेल , जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटेल , गाडरवारा तहसील अध्यक्ष राव प्रमोद कुमार , जबलपुर संभाग अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन कौरव, जिला संरक्षक वसंत जी खैरौनिया , होशंगाबाद जिला उपाध्यक्ष रिंकू रावत , साईंखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी पटेल ,कार्यालय प्रभारी बंटी भैया , तहसील मीडिया प्रभारी रामेश्वर ममार, अनिल कुमार कौरव, मुकेश कुमार ,राव मिनेन्द्र, रघुवर पटैल, मुन्ना भैया , राकेश खैरौनिया , महेश पटेल शिवम पटेल, बिनोद पटेल एवं सभी ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts