24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

Gadarwara,विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक सम्पन्न

गाडरवारा। बुधवार को जनपद शिक्षा केन्द्र साईंखेड़ा में विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई(बीपीएमयू)की बैठक का आयोजन बीईओ डी के चतुर्वेदी एवं बीआरसी चंदन शर्मा की उपस्थिति में किया गया । बैठक में शाला भवनों की रंगाई व पुताई, वित्तीय रिकार्ड अपडेशन, गणवेश वितरण व प्रोफाइल आपडेशन की समीक्षा, दाल तेल वितरण कार्यक्रम, शैक्षिक संवाद, प्रगति पत्रक व मुल्यांकन , मुहल्ला क्लास, टीवी व रेडियो कार्यक्रमो , नए सत्र की पूर्व तैयारी सहित अन्य विषयो पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसी सन्दीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा, एमआरसी वेदप्रकाश राजपूत, लेखापाल दीपक आरसे, सीएसी प्रशान्त राय, नेपाल झारिया, सुरेंद्र राजपूत, डी एस कीर, प्रदीप मालवीय, मो अप्सार खान, बनवारी लाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार आदि उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts