गाडरवारा। महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली के पूर्व प्राचार्य डॉ राजकुमार आचार्य के अवधेशप्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति बनने पर उनका बीते शनिवार को स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में नागरिक अभिनंदन समारोह समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधा की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन मंचासीन अतिथियों डॉ राजकुमार आचार्य, महंत बालकदास, प्रो रामकुमार चौकसे, एम पी सिंह, प्राचार्य डा ममता सिंह, पूर्व विधायक साधना स्थापक, राव पवन सिंह, गौतम पटैल , संतोष शर्मा, कुशलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया तदोपरांत सरस्वती वंदना का वाचन किया गया एवं साहित्यकार डा सुशील शर्मा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बसंत जोशी ने कहा की डॉ राजकुमार आचार्य जी के कुलपति बनने से क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। हम सभी करेली कार्यक्रम के बाद से उनका अभिनंदन करना चाहते थे जो आज संभव हुआ है। कार्यक्रम के अतिथि महंत बालकदास जी ने कहा की राजकुमार आचार्य विलक्षण प्रतिभा के धनी है उन्हें कुलपति बनाया जाना ये उनकी कुशल योग्यता का परिचायक है। प्राचार्य डॉ ममता सिंह ने अपने उदबोधन में कहा की कुलपति बनने के उपरांत निश्चित तौर पर आचार्य जी अपनी शानदार कार्यशैली से विश्वविद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे जिसका लाभ छात्र छात्राओं को होगा। अपने अभिनंदन से अभिभूत होकर डॉ राजकुमार आचार्य ने कहा कि ये कुलपति का सम्मान नही बल्कि जिले की माटी का सम्मान है। ऐसे कार्यक्रमो में जहां कोई आत्मीयता से खड़ा से वहां सम्मानित होने से सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने आगे कहा की ईश्वर को पाने के लिये सिर्फ भाव की आवश्यकता होती है। ईश्वर सदैव मुझे अहंकार से दूर रखें। समाज के श्रेष्ठजन जैसा आचरण करते है समस्त समाज भी वैसा ही कार्य करता है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की आप सब के आशीष वचन एवं सम्मान को स्वीकार करता हूँ। कार्यक्रम में संस्था यूसीमास, गाडरवारा शासकीय महाविद्यालय परिवार, प्राचार्य व्याख्याता संघ,सरस्वती शिशु मन्दिर परिवार, राज्य कर्मचारी संघ, राज्य शिक्षक संघ, प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन, विवेकानंद विचार मंच, चेतना संस्था, दयोदय पशु सेवा समिति, माधव समाज सेवा समिति, सर्व ब्राह्मण महिला जागृति मंच, जवाहर समिति,अग्रवाल समाज, स्नेही कार्यकर्ता बन्धु, भाजयुमो, मप्र शिक्षक संघ, अभाविप, कलचुरी समाज, कौरव महासभा, सर्व ब्राह्मण महासभा, नारी शक्ति केंद्र, देव जानकी ख़िरका मन्दिर गौशाला परिवार, सारा कम्प्यूटर संस्था गाडरवारा , डॉक्टर्स क्लब, साई श्रद्धा सेवा समिती, नया सराफा एसोसिएशन, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद, रोटरी क्लब गाडरवारा सहित अनेक संघों एवं संस्थाओं ने अभिनंन्दन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन नगेन्द्र त्रिपाठी एवं बसन्त जोशी ने संयुक्त रूप से किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन राजीव दुबे ने किया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।