गाडरवारा। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुमोदन अनुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के अध्यक्ष श्रीमति आशा गोधा , जिला न्यायाधीश , नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं मध्य प्रदेश शासन के समन्वय से तहसील गाडरवारा में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के प्रचार – प्रसार हेतु ” आपके द्वार आयुष्मान ” जन जागरूकता बाईक रैली निकाली गई तथा योजना के प्रति लोगो को जागरूक किया गया । रैली को तहसील न्यायालय के अध्यक्ष महोदय दीपक शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इसके बाद रैली तहसील न्यायालय से तहसील चिकित्सालय गाडरवारा तक होते हुये वापस तहसील न्यायालय गाडरवारा पर पहुची । कार्यक्रम में श्रीमति संतोषी वासनिक , द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश , संजय वर्मा , प्रथम अपर जिला न्यायाधीश , भूपेश कुमार मिश्रा , जे एम एफ सी , सुश्री श्वेता श्रीवास्तव , जे एम एफ सी , सुश्री भारती केशरी , जे एम एफ सी गाडरवारा , आर एस राजपूत , एसडीएम , ओ पी त्रिपाठी एस डी ओ पी एवं पैरालीगल वॉलेंटियर शेख रहीम , रामकृष्ण राजपूत , नितिन राजपूत , सदन सोनी , रामकुमार कुशवाहा , शिवराज कुशवाहा , एवं तहसील विधिक सेवा समिति की सहायिका श्रीमति शिखा साहू उपस्थित रहे ।