28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा। स्थानीय चावड़ी वार्ड स्थित जैन मंदिर प्रांगण में सिद्ध चक्र महा विधान का शुभारंभ 

गाडरवारा। स्थानीय चावड़ी वार्ड स्थित जैन मंदिर प्रांगण में सिद्ध चक्र महा विधान का शुभारंभ 

जैन मुनि श्री 108 आस्तिक सागर जी महाराज व मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज , आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य के सानिध्य में किया गया । चावड़ी वार्ड जैन मंदिर परिसर से घट यात्रा जुलूस निकला जो श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर व आदिनाथ जैन मंदिर पहुँचा वहा से श्री जी को लेकर वापस जैन मंदिर चावड़ी आया । घट यात्रा जुलूस में भारी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्तिथ थे । इसके पश्चात दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन परिवार द्वारा विधि विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया । मुनिद्वय के अवतरण दिवस के अवसर पर मुनि श्री ने संबोधित करते हुए कहा कि पुण्य वृद्धि के बहुत से कारणों में एक सर्वश्रेष्ठ कारण भक्ति का होता है । सिद्ध चक्र महा मंडल विधान का आयोजन 6 मार्च को प्रारंभ हुआ जो 12 मार्च तक चलेगा । इस विधान के लिए पात्र चयन किया गया है जिसमे सौधर्म इंद्र अनुज कुमार बॉम्बे इलेक्ट्रिकल्स परिवार, कुबेर-सुखचंद जैन,महायज्ञ नायक संजीव डाक्टर रूबी जैन, श्रीपाल मैना सुंदरी- राजेश ज्योति आशा जैन शिक्षक परिवार, ईशान इंद्र मनीष सिंघई नेहा सिंघई, सानेत इंद्र-अनुज अंजू जैन शिक्षक, माहेन्द्र इंद्र आलोक आरती जैन कल्पतरु परिवार एवं यज्ञ नायक के लिए मारुति प्रतिभा जैन स्पोर्ट्स परिवार चयन हुआ है । नगर में पहली बार 10 गंध कुटी के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है । जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन सचिव राजेश जैन ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से इस कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है ।

Aditi News

Related posts