गाडरवारा। बीते बुधवार को स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनशिक्षा केंद्र में गृह संपर्क अभियान को लेकर नगरपालिका परिषद गाडरवारा अंतर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षको की बैठक का आयोजन बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, जनशिक्षको देवीसिंह कीर, बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान , प्रदीप मालवीय , प्रधानपाठक प्रसन्न खत्री की उपस्थिति में किया गया। बैठक में बताया गया की 31 जुलाई तक चलने वाले गृह सम्पर्क अभियान में नवप्रवेशी बच्चों एवं शाला त्यागी छात्र छात्राओं का सर्वे घर घर जाकर करते हुए उसकी फीडिंग एम शिक्षा मित्र में करना है। बैठक में शिक्षको को निश्चित लक्ष्य की सूचियाँ सौंपी गई। बैठक में सर्वे के प्रत्येक चरण की पूर्ति हेतू शिक्षको को प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में नगरपालिका गाडरवारा अतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही