गाडरवारा। आज ग्राम पंचायत चिरहकला में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री राम गोपाल पटेल जी एवं महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र के ब्लॉक इंचार्ज श्री मनीष कुमार जी साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस केंद्र पर आय, जाति ,मूल निवासी ,आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, पेंशन वितरण संबंधी कार्य किए जाएंगे जिसमें केंद्र संचालक आनंद केवट द्वारा इस केंद्र को संचालित किया जाएगा। ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घनश्याम धानक महेश धानक एवं जीआरएस अखिलेश दुबे की उपस्थिति रही।