गाडरवारा / जनपद पंचायत चीचली तहसील गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदया . श्रीमति आशा गोधा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा दोपहर 12:00 बजे जनपद पंचायत भवन चीचली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं ग्रामा न्याया ० अधिकारी गाडरवारा भूपेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश भूपेश कुमार मिश्रा , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं ग्राम न्याया ० अधिकारी गाडरवारा ने ग्राम न्यायालय से संबंधित जानकारी , शिक्षा का अधिकार , भरण पोषण , घरेलू हिंसा , मूल कर्तव्य , लैंगिक शोषण अधिनियमा पास्को एक्ट एवं कोविड -19 से बचाव की जानकारी आदि से भी जागरूक किया गया । उक्त शिविर में उप निरीक्षक चीचली अजय खोबरागडे एवं अन्य की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।