गाडरवारा। विगत दिवस जनशिक्षा केन्द्र वनवारी मे जनशिक्षाकेन्द्र प्रभारी आनंद चोकसे एवं जनशिक्षक योगेन्द्र झारिया ने शिक्षको की मीटिंग रखी जिसमे शेक्षणिक गतिविधियो संवंधित सभी मुद्दो पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से बच्चों की मोहल्ला कक्षाओं को विधिवत संचालित करना स्कूल की योजना बनाना बच्चों की मेपिंग एवं अपलोडिंग संबंधी जानकारी लेना बिजली फिटिंग हैंडपंप की उपलब्धता संबंधी जानकारी प्रतिभा पर्व मूल्यांकन संबंधी जानकारी बच्चों को टीवी प्रोग्राम दिखाना जर्जर शालाओ की जानकारी लेना एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन अनिवार्य रूप से समर्थन फार्म भरने के निर्देश दिए गए ।