गाडरवारा। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत कोविड 19 के चलते शालाएं बंद होने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में प्रदायित भोजन पकाने की राशि के समतुल्य दाल एवं तेल प्रदाय करने के निर्देशों के परिपालन में साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केन्द्र से जनशिक्षा केंद्र वार स्कुलो को दाल और तेल के पेकिटों का वितरण शुरू हो गया है । पैकिट मिलते ही बीते गुरुवार से ही शासकीय प्राथमिक शाला देवरी (मिढ़वानी) सहित अनेक क्षेत्रीय शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में बच्चों को पैकिट वितरित होने लगे है। देवरी में प्राथमिक शिक्षक सुरेंद्र पटेल ने समूह अध्य्क्ष कौशल्या पटैल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा कहार की उपस्थिति में बच्चों को तेल और दाल के पैकिट वितरित किये। इस अवसर पर सुरेंद्र पटैल ने बताया कि शासन की मंशानुसार फिलहाल माह अगस्त 2020 से लेकर माह अकटुबर कुल 73 शेक्षणिक दिवस हेतु तेल और दाल के पेकिटों का वितरण किया गया है। उल्लेखनीय है की बीआरसी कार्यालय से इसी माह अंत तक समस्त स्कूलों को दाल और तेल के पैकिट वितरण करने के निर्देश दिए गए है।